आदिशंकराचार्य प्रतिमा स्थापना हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण हेतु बैठक सम्पन्न
उज्जैन । आदिशंकराचार्यजी की प्रतिमा स्थापना हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के
लिये एकात्म यात्रा आयोजित की जायेगी। आयोजन हेतु उज्जैन शहर के यात्रा समन्वयक एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू
गेहलोत, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, जनअभियान परिषद के
संभागीय समन्वयक श्री वरूण आचार्य सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि 19 दिसम्बर को एकात्म यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के
आतिथ्य में चारधाम मन्दिर के पास से प्रारम्भ होगा। प्रात: 11 बजे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सन्तगण
शंकराचार्यजी के जीवन-वृत्तान्त को समाज के बीच रखेंगे। इसके बाद शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अगले
पड़ाव तक पहुंचेगी। शहर में अनेक स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा
स्वागत मंच द्वारा स्वागत किया जायेगा।
बैठक में श्री जगदीश अग्रवाल ने बताया कि एकात्म यात्रा चारधाम मन्दिर से प्रारम्भ होकर कोट मोहल्ला,
गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, छत्रीचौक, सतीगेट, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा
चौराहा होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। सामाजिक न्याय परिसर से एकात्म यात्रा तराना की ओर रवाना होगी।
जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री वरूण आचार्य ने एकात्म यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में
आदिशंकराचार्यजी के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया।
विभिन्न सामाजिक संगठन शोभायात्रा का स्वागत करेंगे
उन्नीस दिसम्बर को चारधाम मन्दिर से प्रारम्भ होने वाली एकात्म यात्रा का स्वागत मार्ग में किराना व्यापारी
एसोसिएशन, बड़ा सराफा व्यापारी संघ, छोटा सराफा व्यापारी संघ की ओर से पुष्पवर्षा कर किया जायेगा। मालवी भजन
मण्डली द्वारा यात्रा के दौरान भजन की प्रस्तुति की जायेगी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुश्री नन्दनी
जोशी द्वारा यात्रा में सौ महिलाओं के साथ भागीदारी की जायेगी। सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा माधव कॉलेज,
देवासगेट पर स्वागत मंच लगाये जायेंगे। साथ ही चल समारोह में भजन मण्डली भी चलेगी। आलमपुर उड़ाना ग्राम से
कलश यात्रा एवं उपयात्रा के माध्यम से जन-संवाद स्थल पर श्रद्धालु पहुंचेंगे। तिरूपति महिला जागृति संस्था, देवी
अवन्तिका सामाजिक युवा कल्याण समिति द्वारा यात्रा में महापुरूषों के प्रतिरूप बग्घी पर चलेंगे। जन-स्वाभिमान
आदिगौड़ समाज के द्वारा पांच स्थानों पर स्वागत मंच तैयार किये जायेंगे। पंडा-पुजारी समिति भी यात्रा में स्वागत मंच
लगाकर यात्रा का स्वागत करेंगे। आस्था युवा मंच, सहेली महिला संगठन द्वारा चल समारोह में गरबा की प्रस्तुति दी
जायेगी।