top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में भाग लेने पहुंचीं टीमें

अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में भाग लेने पहुंचीं टीमें


उज्जैन @ कार्तिक मेला अंतर्गत आयोजित होने वाली अ.भा. कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मुम्बई से तीन टीमें सुबह ट्रेन द्वारा उज्जैन पहुंचीं। शाम से क्षीरसागर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा। पेयसर जिमखाना कांदीवली मुम्बई की महिला टीम की कोच राजश्री भाटिल ने बताया कि 12 खिलाडिय़ों के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने उज्जैन पहुंची हैं। इसी प्रकार सिद्धी स्पोर्ट्स क्लब मुम्बई के राम पाटिल महिला टीम के साथ और सेन्ट्रल रेलवे डिवजीन मुम्बई के कोच अमोल कैप्टन सचिन के साथ ट्रेन द्वारा उज्जैन पहुंचे। चर्चा में टीम कोच ने बताया कि इसके पूर्व ग्वालियर में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे थे और अब नगर निगम द्वारा आयोजित अ.भा. कबड्डी प्रतियोगिता के लिये आये हैं। सभी टीमों के कैप्टन ने अपनी टीम की जीत की बात भी कही।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा कार्तिक मेले के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था लेकिन कबड्डी फेडरेशन द्वारा समय नहीं मिलने और सभी टीमें अन्य प्रतियोगिताओं में व्यस्त होने के कारण कार्तिक मेले के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर की टीमें शिरकत करेंगी जिसका विधिवत शुभारंभ शाम को क्षीरसागर स्टेडियम में होगा।

Leave a reply