top header advertisement
Home - उज्जैन << जूना अखाडा रमता पंच पहुंचा उज्जैन

जूना अखाडा रमता पंच पहुंचा उज्जैन



उज्जैन। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा रमता पंच के संत महंत शुक्रवार को
उज्जैन पहुंचे और जूना अखाड़े के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण
किया। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सुप्रीम कोर्ट जिसे की रमता पंच कहा
जाता है।
श्री महंत बलराज गिरी महाराज रमता पंच के सदस्यों के साथ उज्जैन पहुंचे।
साथ ही श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत
हरीगिरी महाराज, उपाध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज, अध्यक्ष श्रीमहंत
उमाशंकर भारती महाराज और बालक गद्दी पीठाधीश्वर हरियाणा श्रीमहंत
पृथ्वीगिरी महाराज ने शुक्रवार को नीलगंगा पर चल रहे निर्माण कार्यों के
साथ दातार अखाड़े में बन रही नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का अवलोकन
किया।

Leave a reply