सांड की लडाई में दो कार सहित एक बाईक क्षतिग्रस्त ,एसे केसे बनेगा नंबर वन
उज्जैन स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल 12 वे पायेदान पर आया था इस साल भी उज्जैन फिर सर्वेक्षण में भाग लेकर एक नंबर बनने के सपने देख रहा है लेकिन कई मामलों में उज्जैन अभी भी पीछे दिखाई दे रहा है जिसमे आवारा पशु का बड़ा मामला है आप खुद देखिये की शहर की पाश कालोनी अलखधाम का नजारा देखिये . जन्हा दो सांड इस तरह लडाई कर रहे है जेसे कोई लडाई का मैदान हो . सांड की इस लडाई में दो कार और एक बाईक क्षतिग्रस्त हो गयी .
नगर निगम चाहे लाख दावे कर ले की उज्जैन शहर को आवारा पशु से निजात दिलाने का लेकिन फूटेज देख कर आप समझ सकते है की इस बुल फाईट में अगर कोई बिच में आजाये तो उसकी मौत निश्चित है . इस पहले भी उज्जैन में एक महिला की मौत सांड की लडाई के कारण हो चुकी है . कल रात पॉश कालोनी अलखधाम नगर में दो सांड आपस में भीड़ लिए लडाई इतनी भयानक थी की आसपास के रहवासियों ने करीब 20 मिनिट तक पानी डालने से लेकर सभी तरह के जातां किये लेकिन आख़िरकार सांड नहीं माने और दो कार सहित एक बाईक को नुकसान पंहुचा दिया .