निःशुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर का 17 दिसंबर को
उज्जैन @ निःशुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर का आयोजन 17 दिसंबर रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक देसाई नगर गणेशपुरा गली नंबर 1 के सामने एडवांस फिजियोथेरेपी क्लीनिक पर आयोजित किया जाएगा।
हिंदुस्तानी समूह के डॉ. सुशील खंडेलवाल के अनुसार शिविर में घुटनों के दर्द, कमर दर्द, बदन दर्द, स्पॉंडिलाइटिस, साईटिका, गठियाबाई, नसों व मांसपेशियों का दर्द, चक्कर, सरदर्द, गर्दन में दर्द, कंधों में दर्द, स्लिपडिस्क या किसी भी प्रकार के दर्द से परेशान लोगों की समस्याओं का समाधान बिना सर्जरी के किया जाएगा। डॉ. जितेन्द्र जायसवाल द्वारा आयोजित फिजियोथेरेपी शिविर में इंदौर एवं धार के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुदर्शन जोशी सहित कई फिजियोथेरेपीस्ट अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. जोशी कनाडा एव स्वीडन से प्रशिक्षित मध्यप्रदेश के पहले ओस्टियोपेथ एवं कायरोप्रेक्टिक एक्सपर्ट भी हैं। डॉ. खंडेलवाल के अनुसार समय अवधि कम होने के कारण शिविर में सिर्फ 100 मरीजों को ही देखा जाएगा। इसलिए 7999798695 या 9893810040 पर फोन कर पंजीयन कराए जा सकते हैं।