top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शौकत खान पर गंभीर आरोप लगाए राशिद खान ने ....

मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शौकत खान पर गंभीर आरोप लगाए राशिद खान ने ....


  मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शौकत खान कल उज्जैन आये और उन्होंने  वक्फ  बोर्ड की मध्य प्रदेश में अतिक्रमण की गयी जमीनों को लेकर कहा की पिछले तीन सालो में  करीब एक हजार की जमीनों को वक्फ बोर्ड को दिलवाया गया है लेकिन वक्फ बोर्ड के चयेरमेन शौकत खान के बोर्ड मेम्बर बनाए जाने और पुरे बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए है औकाफ किरायेदारन कल्याण कमेटी भोपाल के अध्यक्ष जनाब राशिद ने शौकत खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए  बोर्ड भंग करने की भी मांग की है  उज्जैन में कल मप्र उज्जैन आये थे जिसमे उन्होंने कल उज्जैन में वक्फ बोर्ड की  जमीनी पर अवेध कब्जे को लेकर एक बैठक  मजारे नजमी में आयोजित की गयी . लेकिन कल्याण कमेटी भोपाल के अध्यक्ष जनाब राशिद  ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शौकत खान पर गंभीर आरोप लगाये है और कहा की  आज उज्जैन में आयोजित बैठक में 9 नम्बर का बिंदु है उसमे पचोर  में वफ्फ़ की जमीन पर दुकाने  बनाए जाने को लेकर बैठक में एजेंडा  रखा लेकिन सच तो ये है की पहले से ही दुकानों का निर्माण कर उन्हें किराए पर देदी गयी है इसके अलावा  प्रदेश भर में अलग अलग जमीन के सोदे किये गए साथ ही कई शहरों में पैसो का लेनदेन कर कमेटी बना दी गयी है . राशिद ने  आरोप लगाते हुए कई फर्जी दस्तावेजो के बारे में भी बताया की शौकत खान बड़े पद पर रहते हुए अनियमितता कर रहे है . इस बात की शिकायत  दिल्ली में प्रधानमंत्री से की गयी है . 

Leave a reply