त्रुटी सुधार हेतु पोर्टल दो दिन के लिए ओपन
जिन किसानों द्वारा 1 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य भावान्तर भुगतान योजना में अपनी फसल विक्रय उज्जैन मंडी में की है, यदि उनके द्वारा अपना पंजीयन नंबर भुगतान पत्रक या अनुबंध पर दर्ज नहीं कराया हो तो वें उज्जैन मंडी में आकर अपनी एंट्री करा सकते हैं | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया कि ऐसे किसान जिनकी पंजीयन अनुबंध अथवा भुगतान पत्रक पर ना लिखी हो अथवा मंडी में भावान्तर भुगतान योजना पर इन्द्राज ना हो पाई हो ऐसे किसान अपने दस्तावेज लेकर दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर को मंडी कार्यालय में अपने पंजीयन एवं भुगतान पत्रक की प्रति लेकर मंडी में आकर पोर्टल पर दर्ज करा लें | दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर के बाद यदि ऐसे कोई किसान छुट जाते हैं तो उनका पोर्टल पर दर्ज किया जाना संभव नहीं हो सकेगा |