आजीविका के लिए एकजुट होकर मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाएगा प्रजापति समाज
उज्जैन। ईट भट्टा व्यवसाय तथा आए दिन ट्रैक्टर ट्रालियों की धरपकड़
कार्यवाही के कारण प्रजापति समाज के सामने आ रही आजीविका के संकट को लेकर
भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन बड़नगर पुल के समीप
स्थित कालिदास उद्यान में किया गया। जिसमें प्रजापत समाज के समस्त लोगों
ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि पेट पालने में आ रही दिक्कतों को दूर करने
के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे और समस्याओं का हल कराएंगे।
महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम प्रजापति के अनुसार बैठक में ट्रेक्टर
ट्राली, ईट भट्टे संचालन में आ रही दिक्कतों के साथ प्रजापति समाजजनों की
समस्याओं पर भी बैठक में मंथन किया गया तथा उनके समाधान के प्रयास किये
गए। बैठक में वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत, अशोक प्रजापत, नगर अध्यक्ष
ललित प्रजापत, अंबाराम प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, मनोज प्रजापत, दीपक
प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, गोलू प्रजापत, अरुण प्रजापत, अनोखेलाल
प्रजापत, दिनेश प्रजापत सहित समाजजन उपस्थित थे।