संतों के साथ वरिष्ठजनों का किया सम्मान
19 दिसंबर को महाकाल मंदिर से निकलने वाली एकात्म यात्रा को लेकर हुई बैठक
उज्जैन। 19 दिसंबर को निकलने वाली एकात्म यात्रा को लेकर वार्ड 46 स्थित खेड़ापति मंदिर में बैठक का आयोजन किया जिसमें संतो ंके साथ वरिष्ठजनों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार शंकराचार्य की प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित करने हेतु सभी जिलों से धातु एकत्रित की जा रही है। इसी कड़ी में 19 दिसंबर को महाकाल मंदिर से निकलने वाली एकात्म यात्रा में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित इस बैठक में संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संत जानकी दास बापू, संत सीताराम बब्बा के साथ वरिष्ठजनों का साफा बांधकर, शाल, श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, शिवचरण शर्मा, कन्हैयालाल प्रजापति, गौरव तोमर, दीपक बेलानी, विलासराव धांडे, वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत, सुरेश बिलोटिया, केलाश माहेश्वरी, पार्षद रिंकू बेलानी, लीलाबाई प्रजापति, श्याम माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।