एकात्म यात्रा को लेकर आज 400 बटुक ने मन्त्र पाठ किया राम घाट पर , पारस जैन सहित महा मंडलेश्वर .19 दिसंबर को सी एम भी शामिल होंगे यात्रा में
उज्जैन 19 दिसम्बर से उज्जैन ओमकारेश्वर सहित पंचमठा रीवा , अमरकंटक से प्रारम्भ होकर २२ जनवरी २०१८ को एकात्म यात्रा का ओमकारेश्वर पर समापन होगा . कुल 35 दिन चलने वाली यात्रा में ॐ पर्वत पर आदि शंकराचार्य की मूर्ति लगेगी . आज आज उज्जैन में एकात्म यात्रा की शुरुवात को लेकर शिप्रा नदी के राम घाट पर करीब 400 से अधिक बटुको ने मन्त्र जाप कर यात्रा के सफल होने की कामना की . इस मोके पर प्रदेश के उर्जा मंत्री पारस जैन , महा मंडलेश्वर अतुलाशेनंद जी महाराज सहीत आला अधिकारी मोजूद रहे . इस मोके पर मंत्री पारसा जैन बताया की एकात्म यात्रा को लेकर आज सुबह 9 बजे बटुकों के बीच श्लोक पाठ, वैदिक मंत्र पाठ और समूह गान स्पर्धा शरू हुई । इसमें 400 से ज्यादा बटुक शामिल हुए । एकात्म यात्रा के आयोजन की शुरुवात उज्जैन से 19 दिसम्बर को चारधाम मंदिर से होगी जिसमे मुख्य मंत्री सी एम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे . 19 दिसंबर को सीएम सुबह 11.30 बजे आकर यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा से शहर के सभी नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं को जोड़ने के लिए आज राम घाट पर कार्यक्रम हुआ . जिसमे 400 से अधिक बटुको ने वैदिक मन्त्र पाठ किया गया . जिसमे बटुको के अलावा स्कूली बच्चो को भी शामिल किया गया था