ऑनलाइन वेब बिल पर कार्यशाला आज, विशेषज्ञ देंगे जानकारी
उज्जैन @ उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन वेब बिल बनाने एवं क्रियान्वयन पर आज शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे अंकपात मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें सेल टैक्स अधिकारी, ट्रांसपोर्टर व व्यापारियों में चर्चा होगी। सचिव ऋतुराज सिंह ने बताया अतिथि उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग सोनाली जैन, वृत्त-1 व उपायुक्त प्रकाश ठाकुर वृत्त-3 रहेंगे। मुख्य वक्ता करण सिंह, संजय उज्जैनी, कमलेश, जानी तोतला, विजय पांडे होंगे। वक्तागण ट्रांसपोर्टर को ई.वे. बिल के बारे में मार्गदर्शन देंगे।