37वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज, केन्द्रीय मंत्री करेंगे संबोधित
Ujjain @ महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान की 37वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक गुरुवार को होगी। बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह अध्यक्षता करेंगे। बैठक में आदर्श विद्यालय शुरू करने सहित प्रतिष्ठान से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिए जा सकते हैं।
चिंतामन गणेश मंदिर रोड स्थित प्रतिष्ठान के प्रशासनिक भवन में बैठक शुरू होगी। बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दो अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में वेदपाठी विद्यार्थियों को अध्ययन के बाद बोर्ड की तरह मान्यता देने, उज्जैन में ही आदर्श विद्यालय शुरू करने, वैदिक अध्यापकों के मानदेय सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान कार्य करता है। प्रतिष्ठान द्वारा देशभर में 350 से अधिक इकाइयों आैर वेद पाठी पाठशालाओं का संचालन किया जाता है। इनमें 10 हजार से अधिक वेदपाठी आैर संस्कृत विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। वेदपाठी विद्यार्थियों आैर वैदिक अध्यापकों को केंद्र सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है लेकिन पिछले दो महीने से शहर की अधिकांश इकाइयों एवं पाठशाला को अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है।