6 राज्यों से 700 प्रविष्टियां, अग्रवाल समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन में महंगी शादी पर रोक, अन्न बचाने, बेटी बचाने का सन्देश
अग्रवाल समाज इस बार अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मंच से केवल युवाओं का परिचय ही नहीं कराएगा बल्कि महंगी शादी पर रोक, अन्न बचाने, बेटी बचाने जैसे सामाजिक संदेश देकर देशभर से उमड़ने वाले समाजजनों को प्रेरित भी करेगा। परिचय सम्मेलन श्री अग्रवाल जेसीस द्वारा रामघाट मार्ग पर शहनाई गार्डन में 16-17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए अब तक देश के 6 राज्यों से 700 प्रविष्टियां आ चुकी हैं तथा सम्मेलन स्थल पर तत्काल आने वाले युवाओं की प्रविष्टियां भी लेकर मंच से इसकी घोषणा की जाएगी। आॅस्ट्रेलिया से भी प्रविष्टि प्राप्त हुई है। महंगी शादी रोकने के लिए समाज को दिन में शादी और खाने का संदेश देंगे ताकि रात में सजावट व बिजली आदि का खर्च बचा सके। अन्न बचाओ और बेटी बचाआे का संदेश भी स्लोगन के माध्यम से देंगे।