top header advertisement
Home - उज्जैन << सहायक प्राध्यापक के 2968, राज्य वनसेवा के 308 पदों पर निकली भर्ती

सहायक प्राध्यापक के 2968, राज्य वनसेवा के 308 पदों पर निकली भर्ती


Ujjain / bhopal @ मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सहायक प्राध्यापकों के कुल 2968 पद भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इनके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 202 और राज्य वन सेवा के 106 पदों पर भी भर्तियां निकाली हैं। सरकार का दावा है कि नए शैक्षणिक सत्र तक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।

       आयोग ने 2014 में भी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। करीब 60 हजार लोगों ने आवेदन किया था लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रद्द कर दिया। वर्ष 2015 में फिर से आवेदन बुलवाए गए। करीब 48 हजार लोगों ने आवेदन किया लेकिन यह भी निरस्त हो गई, क्योंकि राज्य पात्रक परीक्षा करवाने की मांग की गई। विरोध के बाद सरकार ने 2017 में परीक्षा करवाई, जिसका परिणाम चार महीने पहले ही आया। इन पदों के लिए करीब एक लाख लोग आवेदन कर चुके हैं। इस बार राहत की बात यह है कि कोई तकनीकी कारण आड़े नहीं रहा है। आवेदन के बाद परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। स्क्रूटनी आदि के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अफसरों का कहना है कि जुलाई 2018 के पूर्व इन खाली असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती हो जाएगी।


प्री-एक्जाम 18 फरवरी को : राज्य सेवा के लिए 202 पद वन सेवा के लिए 106 पद हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जनवरी है। प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी है। इसकी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।

Leave a reply