top header advertisement
Home - उज्जैन << 139 करोड़ से नर्मदा का जल उज्जैन आएगा

139 करोड़ से नर्मदा का जल उज्जैन आएगा


उज्जैन शहरवासियों को पेय जल की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है और जल्द ही  पेयजल की समस्या दूर होगी । क्योंकि नर्मदा का जल शहर लाने के लिए उज्जैनी से उज्जैन तक पाइप लाइन योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में स्वीकृति दे दी गई है। 139 करोड़ की इस योजना के तहत उज्जैनी से उज्जैन तक 78 किमी लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। योजना में लाइन  के जरिये पानी उज्जैन आएगा और जल्द ही उज्जैन शहर के लोग भी नर्मदा का पानी का घरो में इस्तमाल कर संकेंगे  

Leave a reply