top header advertisement
Home - उज्जैन << 300 करोड़ की लागत से रेलवे का नया ट्रेक के लिए कन्वर्जन का काम शुरू ..

300 करोड़ की लागत से रेलवे का नया ट्रेक के लिए कन्वर्जन का काम शुरू ..


उज्जैन से इंदौर और फतेहाबाद से जुड़े गाँव की और जाने के लिए जल्द ही एक  नयी रेल्वे लायींन जल्द ही शुरू होने की संभावना है  . उज्जैन से फतेहाबाद तक के 22 किलोमीटर के गेज कन्वर्जन काम का बुधवार को फतेहाबाद में भूमिपूजन हुआ।  पटरियां उखाड़ने का काम शुर कर दिया गया है। साल के अंत तक इस ट्रैक की पटरियां उखाड़ दी जाएंगी। नए साल में इन्हें लगाने का काम शुरू होगा। 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गेज कन्वर्जन होते ही इंदौर से उज्जैन के बीच एक और ट्रैक वाया फतेहाबाद उपलब्ध हो सकेगा। यह इंदौर और उज्जैन के बीच 65 किलोमीटर का छोटा रेल रुट होगा।

Leave a reply