महाकाल मंदिर समिति बनवाएगी चांदी से बना ध्वज दंड, देश भर में घूमेगा
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मनाये जाने वाले शैव महोत्सव के तहत जनवरी 2018 में 5, 6 व 7 तारीख को ओलिंपिक की मशाल की तर्ज पर चांदी का ध्वज दंड बनाया जाएगा, जो देशभर में घूमेगा। देश के सम्मेलनों में घूमकर यह ध्वज दंड वापस उज्जैन आएगा। समिति प्रतीक चिह्न के रूप में चांदी का यह ध्वज दंड का निर्माण करा रही है। और इसकी लंबाई ढाई फीट हाेगी व इस पर 11 इंच की पताका रहेगी। चांदी के पाइप में पीतल या स्टील का पाइप लगाया जाएगा। पताका के दोनों ओर चांदी की परतों के मध्य प्लायवुड शीट होगी तथा दोनों ओर 12 ज्योतिर्लिंग शैव महोत्सव का शुभंकर उकेरा रहेगा। निर्माण के लिए चांदी समिति देगी।