महापौर ने अनूठा कारनामा कर दिखाया - श्री हरिगिरी महाराज
उज्जैन की भूमि से अनेक अनोखे कार्य सम्बद्ध हैं जो देशवासियों के लिये उदाहरण और प्रेरणा की हैसियत रखते हैं। गौशाला निर्माण भी महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल का ऐसा ही एक अनूठा कारनामा है, जिससे प्रेरणा प्राप्त करना चाहिए।
यद उद्गार हैं अ.भा. अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीश्री हरिगिरी जी महाराज के। आप उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित कपिला गौशाला के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। श्रीश्री हरिगिरी जी महाराज ने महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोग सपने देखते हैं किन्तु उन्हें साकार करने हेतु प्रयास नहीं करते । महापौर ने गौरक्षा का सपना देखा और इसे साकार करने हेतु सतत् प्रयास किये जिसके परिणाम स्वरूप आज यह गौशाला लोकार्पित हुई।
समारोह के एक अन्य मुख्यअतिथि म.प्र. गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री नारायण जी व्यास ने गौशाला निर्माण की प्रशंसा करते हुए अन्य निकायों को भी इससे प्रेरणा प्राप्त कर इसका अनुसरण करना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि मेरे समक्ष जब शहर की विभिन्न समस्याएं आई तो मैं ने हर समस्या के मूल को देखने और समझने के प्रयास किये। आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान तलाशने के क्रम में गाय की सुरक्षा का ख्याल आया तो गौशाला निर्माण का विचार मन मस्तिष्क में गर्दिश करने लगा। हमने इस दिशा में प्रयास शुरू किये, कई स्थान देखे गए, अन्ततः इस स्थल पर पहुंच कर हमारी तलाश ठहर गई। यहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। हमने सबसे पहले अतिक्रमण से भूमि को मुक्त कराया और त्वरित कार्यवाही करते हुए गौशाला निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया। अभी जो कार्य कराया गया है वह आरंभिक रूप से बुनियादी कार्य है। हम इसमें निरन्तर विकास कार्य करवाते रहेंगे। नए नए प्रोजेक्ट इससे जोड़ कर प्रयास करेंगे कि यह गौशाला पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन सके।
महापौर ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरी नजर में यह निगम इतिहास का पहला ऐसा कार्य है जो कम समय में बहुत बेहतर ढंग से पूर्ण हुआ है। निश्चित ही सभी अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।
विशिष्ठ अतिथि सांसद डॉ. चिंतामणी मालवीय ने कहा कि मानवीय और धार्मिक दृष्टि से भी गाय की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। गाय सड़कों पर आवारा मवेशियों की भांति घूमती रहे यह ठीक नहीं है। नगर निगम ने गौशाला का निर्माण कर गौरक्षा के क्षैत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है। आपने कहा कि गौशाला में पशु चिकित्सकों की भी व्यवस्था की जाना चाहिए तथा दुग्ध उत्पादन, गौबर का सद्पयोग इत्यादि की भी योजना बनाई जाना चाहिए।
विधायक डॉ. मोहन यादव ने भी गौशाला निर्माण की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम इस गौशाला से अन्य योजनाएं भी संचालित कर सके, इस हेतु गौशाला से लगी भूमि भी निगम को दी जाना चाहिए, ताकि इस प्रोजेक्ट को व्यावसायिक स्वरूप भी प्रदान किया जाकर इसका विकास सुनिश्चित किया जा सके।
सम्बोधन के पूर्व अतिथियों द्वारा गौशाला के मुख्य द्वार का अनावरण करने के साथ ही गौशाला में पूजन अर्चन कर गौशाला को लोकार्पित किया।
आर्थिक सहयोग
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा गौशाला के लिये अपनी ओर से रूपये 11,000 का चारा भेंट कर जन सहायोग हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा भी सहायोग की घोषणा की गई।
समारोह को निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने भी सम्बोधित किया।
गौशाला पंहुच मार्ग का भूमिपूजन
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा गौशाला लोकार्पण के पश्चात अन्य अतिथियों के साथ रत्ना खेड़ी से गौशाला तक 30 लाख की लागत से बनने वाले पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया।
लोकार्पण समारोह में श्री बाबूलाल जैन (पूर्व उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश योजना आयोग), श्री दिवाकर नातू (अध्यक्ष, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण), श्री जगदीश अग्रवाल (अध्यक्ष, उज्जैन विकास प्राधिकरण), श्री अशोक प्रजापत (पूर्व अध्यक्ष, म.प्र.माटी कला बोर्ड), श्री मदनलाल ललावत, श्री रामेश्वर अखण्ड (पूर्व महापौर, उज्जैन), श्री इकबालसिंह गांधी (अध्यक्ष, नगर भाजपा उज्जैन), श्री राजेन्द्र वशिष्ठ (नेताप्रतिपक्ष) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आरंभ में आयुक्त डॉ. विजय कूमार जे, एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती नीलूरानी खत्री, श्री राधेश्याम वर्मा श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्रीमती गीता राजेश चौधरी, श्रीमती करूणा जैन, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री संतोष यादव, नेतापक्ष श्रीमती राजश्री जोशी, पार्षद श्री संतोष व्यास, श्रीमती आरती जीवन गुरू तिवारी, श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती सारिका बाघेला, श्रीमती नीशा सेंगर, श्रीमती प्रेमलता गेहलोत, श्रीमती रिंकू बैलानी, श्री विकास मालवीय, अपर आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, उपायुक्त श्री आर.पी. श्रीवास्तव, श्री मनोज पाठक, श्री योगेन्द्र पटेल, श्री सुनिल शाह द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।