जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया रूझान
- निगम सभापति ने विजेता प्रतियोगियों को किया गया पुरस्कृत
उज्जैन। जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गेहलोत द्वारा पुरस्कृत किया गया।
श्री ज्ञानदेवी एज्युकेशनल एंव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत रविवार को दशहरा मैदान स्थित सांदीपनी कालेज परिसर में जिला स्तरीय इंटर स्कूल चित्रकला, शतरंज एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें उज्जैन शहर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गेहलोत, विशेष अतिथि सांदीपनी महाविद्यालय के अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं ज्ञानदेवी सोसायटी की अध्यक्ष आशा निगम ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुए सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का आभार देंवेंद्र जैन ने माना।