सोयाबीन को छोड़कर अन्य फसलों की 15 दिसंबर के बाद नहीं होगी भावान्तर भुगतान में खरीदी
उज्जैन | किसानों को उनकी कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाये जाने हेतु भावान्तर भुगतान योजना लागू की गई है जिसमें मंडी बोर्ड के पत्र क्रमांक 696 दिनांक 13 दिसंबर 17 के अनुसार मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग एवं उड़द की बिक्री 15 दिसंबर के बाद की जाती है तो ऐसे किसानों को भावान्तर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि उज्जैन मंडी में मक्का, मूंग एवं उड़द विक्रय हेतु आता है अतः किसानों अपनी मक्का, मूंग एवं उड़द की फसल 15 दिसंबर तक मंडी में विक्रय कर भावान्तर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करें यदि 15 दिसंबर के बाद अर्थात 16 दिसंबर से उक्त फसल विक्रय की जाती है तो ऐसे कृषकों को भावान्तर भुगतान योजनान्तर्गत समर्थन मूल्य, विक्रय मूल्य एवं मॉडल रेट के अंतर की राशि नहीं मिल पाएगी अतः किसानों से अनुरोध है कि भावान्तर भुगतान योजना बंद होने के पूर्व अपनी कृषि उपज का विक्रय कर उक्त योजना का लाभ लेवें | सोयाबीन की फसल विक्रय हेतु भावान्तर भुगतान योजना 31 दिसंबर 2017 तक लागू रहेगी |