top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन ने मांगे मानी, विहिप बजरंगदल की यात्रा स्थगित

प्रशासन ने मांगे मानी, विहिप बजरंगदल की यात्रा स्थगित



उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास पनप रहे अतिक्रमण, महाकाल मंदिर में श्रीफल चढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा 18 दिसंबर को निकाली जाने वाली यात्रा प्रशासन द्वारा मांगे मान लिये जाने और कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के पश्चात फिलहाल स्थगित कर दी गई है। प्रशासन दो चरणों में इन मांगों पर कार्रवाई करेगा। 
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अशोक जैन के अनुसार बाबा महाकाल का प्रिय फल श्रीफल जो मंदिर में चढ़ता था वह प्रशासन ने बंद कर दिया। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए 18 दिसंबर को विहिप तथा बजरंग दल द्वारा हिंदू शक्ति संगम का आयोजन किया गया था। प्रशासन ने यह सभी मांगे दो चरण में पूरी करने की बात मानी है पहले चरण में बाबा महाकाल को श्रीफल चढ़ना प्रारंभ होगा साथ ही जो मार्केट राजभर खुले रहते हैं उनको सख्ती के साथ बंद करेंगे। दूसरे चरण में 10 जनवरी तक महाकाल मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन द्वारा मांगे मान लिये जाने के कारण विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया है। 

Leave a reply