top header advertisement
Home - उज्जैन << सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में घोर विसंगतियां

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में घोर विसंगतियां


पूर्व विधायक भारती और शहर अध्यक्ष ने की पत्रकारों से चर्चा
उज्जैन। शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की योजना को शहरवासियों के हितों की अनदेखी कर बनाया गया है। योजना को केवल कागजों पर तैयार किया गया है। 
यह बात सोसायटी फॉर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने चर्चा के दौरान कहीं। आपने बताया कि नगर निगम का भाजपा बोर्ड नई-नई योजनाएं लागू कर शहरवासियों पर तरह-तरह के कर लगा रहा है, लेकिन इन योजनाओं से आम व्यक्ति को क्या लाभ होगा इसको लेकर कोई जानकारी नही दी जा रही है, उसी में शामिल है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना जिसमें करोड़ों रूपए के कार्य होना है, लेकिन योजना को मूर्त रूप देने से पहले ना तो इसको लेकर शहरवासियों को अवगत करवाया गया और ना ही योजना की विसंगतियों पर ध्यान दिया गया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि महापौर और निगम अध्यक्ष ने सदन में बहुमत को आधार बनाकर इस योजना को लागू क र दिया है, जबकि इसमें कई तकनीकि खामिया है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेंगा।
चौड़ीकरण का मुआवजा क्यों नही
पत्रकारवार्ता के दौरान ही पूर्व विधायक भारती और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मीणा ने केडीगेट-अंकपात मार्ग चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम द्वारा बरती जा रही भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व में जो भी चौड़ीकरण हुए है, उनके प्रभावितों को मुआवजा दिया गया, लेकिन इस मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित होने वालों को कोई मुआवजा नही दिया जा रहा है। जबकि चौड़ीकरण की चपेट में आने से कई परिवार बेघर हो जाएंगे। हमारी मांग है कि चौड़ीकरण के पूर्व मुआवजा दिया जाए, अन्यथा कांग्रेस आम जनता के हित में सड़क पर उतरकर इस चौड़ीकरण का विरोध करेंगी। पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव योगेश शर्मा, पूर्व पार्षद रवि राय, पार्षद सपना जितेंद्र गेहलोत, आजम शेख आदि मौजूद थे।

Leave a reply