top header advertisement
Home - उज्जैन << आनन्दकों का मिलन समारोह आयोजित हुआ

आनन्दकों का मिलन समारोह आयोजित हुआ


 

      उज्जैन । उज्जैन शहर के आनन्दकों का मिलन समारोह आज बुधवार को ग्राम मांगरोला में श्री भारतसिंह बैस के फार्म हाऊस पर आयोजित किया गया। आनन्दकों की बैठक में दिव्यांग विवाह के बाद फॉलोअप पर चर्चा की गई एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में रूपरेखा तय की गई। सम्मेलन में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे सहित आनन्दक सर्वश्री प्रकाश चित्तौड़ा, सुधीरभाई गोयल, दिवाकर नातू, विशालसिंह हाड़ा, कुतुब फातेमी, डॉ.विजय गर्ग, गोविन्द शर्मा, शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके मौजूद थे।

Leave a reply