top header advertisement
Home - उज्जैन << नए वर्ष में करना है महाकाल की भस्मार्ती तो ऑफलाईन लेना होगी अनुमति

नए वर्ष में करना है महाकाल की भस्मार्ती तो ऑफलाईन लेना होगी अनुमति


उज्जैन @ नववर्ष की पहली सुबह यानी 1 जनवरी को होने वाली विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल होने की यदि आपकी इच्छा है, तो अभी से सतर्क होना होगा, क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है। राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए आप यदि प्रयासरत हैं तो आपको ऑफलाइन रहकर ही परमिशन लेना होगी। भस्म आरती के दर्शनों के लिए जो विभागीय प्रक्रिया है, उसके तहत ऑनलाइन बुकिंग फिलहाल बंद कर दी गई है। क्योंकि स्थानीय और बाहरी दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने से यह निर्णय लेना पड़ा है। ऐसे में जो बाहर से आने वाले दर्शनार्थी हैं, उन्हें परेशानियों के साथ भस्म आरती की परमिशन लेना होगी। यही नहीं नंदी हॉल, कार्तिकेय मंडपम और पीछे बने बैरिकेड्स में बैठने वाले दर्शनार्थियों की संख्या कलेक्टर और मंदिर समिति अध्यक्ष संकेत भोंडवे ने पहले से ही तय कर रखी है। आने वाले दर्शनार्थियों को असुविधा से बचने के लिए ऑफलाइन रहकर अर्थात कतार में लगकर ही परमिशन लेना होगी।

Leave a reply