पुलिस भर्ती : पुरूषों के मुकाबले युवतियों का प्रदर्शन काफी कमजोर
उज्जैन @ महानंदा नगर खेल मैदान पर जारी प्रदेशभर के पुलिस आरक्षकों की भर्ती हेतु शारीरिक योग्यता परीक्षा में महिलाओं-बालिकाओं का पुरूषों के मुकाबले बेहद कमजोर प्रदर्शन सामने आया है। दो दिनों में महज 57 प्रतिभागी महिला-बालिकाएं सफल हो पाई हैं।
बुधवार को पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक योग्यता परीक्षा का चौथा दिन था लेकिन पहले तीन दिनों में क्रमश: रविवार को ८३४ में से ४९२ प्रतिभागी, सोमवार को ८१३ में से ४६३ प्रतिभागी व मंगलवार को ८०० में से ५१४ प्रतिभागी शारीरिक परीक्षा में सफल हुए। इनमें से महिला-बालिका वर्ग में सोमवार व मंगलवार को क्रमश: ६७ तथा ६६ प्रतिभागियों ने शारीरिक योग्यता परीक्षा दी तथा पहले दिन २२ तथा दूसरे दिन ३५ प्रतिभागी ही मानक स्तर की ८०० मीटर की दौड़, गोला फैंक व लांग जंप में सफल हो पाई। बुधवार की सुबह पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान ८०० मीटर दौड़ में एक प्रतिभागी मैदान पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तत्काल उसे पुलिस जवानों ने उठाया। इसी प्रकार सोमवार को एक प्रतिभागी ने लांग जंप में असफल होने पर आपत्ति ली। वीडिय़ों फुटेज के आधार पर उसे संदेह लाभ देते हुए दूसरा अवसर दिया जिसमें वह सफल हुआ।