अनोखी शादी में रिशेप्शन से पहले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए दूल्हा-दुल्हन सहित सभी बरातियों ने शादी पांडाल में किया रक्तदान
अब कई शादीयो में हमने नाचते गाते बाराती दुल्हन को लेने आते हुए देखे होंगे लेकिन उज्जैन के तपो भूमि में हुई जैन परिवार की शादी जरा कुछ अलग हट कर थी . दरअसल मुरेना के जैन परिवार का दूल्हा गुंजन जैन और ललितपुर की ओसीन जैन की आज शादी उज्जैन में होना है लेकिन शादी से पहले डाक्टरों का एक दल शादी में पंहुचा रिसेप्शन शुरू होता उस से पहले ही स्टेज के सामने पांच पालन लगा दिए गए और अब बारातियों सुर लड़की वालो की और से करीब 60 लोगो ने थेलेसिमिया के मरीजो के लिए रक्त दान किया .
यूं तो देशभर में थैलेसीमिया बिमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या लाखों में है लेकिन इन बच्चों के लिए रक्त की होने वाली आवश्यकता के लिए लोगों में रुझान देखने को नहीं मिलता लिहाजा उज्जैन में एक ऐसी शादी आयोजित हुई जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित बारात में आए सभी बारातियो ने भी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया
सहायक संचालक उद्योग विभाग के रूप में पदस्थ हुए गुंजन जैन अब तक 34 बार रक्त दान कर चुके है । और जब खुदकी शादी का मौका आया तो दिल मे बात आई कि सादगी से शादी होगी लेकिन कुछ सेवा करके । और इसीके चलते आज गुंजन सहित दुल्हन ओसीन और करीब बारात के 60 लोगो ने रक्त दान किया । ये सब उज्जैन शहर में दिगंबर जैन तीर्थ महावीर तपोभूमि पर एक ऐसा विवाह समारोह का आयोजन हुआ जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित बारात में आए बारातियों और सभी वधू पक्ष के लोगों ने भी रक्तदान किया। दूल्हे के रूप में मुरैना उत्तरप्रदेश से सज धज कर रक्तदान करने के लिए आए डॉ गुंजन जैन के अनुसार उन्होंने अभी तक 34 बार रक्तदान किया है और लगातार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करते आ रहे हैं लिहाजा उन्होंने खुद की शादी में भी रक्तदान करने का फैसला लिया और उज्जैन आकर विवाह करने का प्रण लिया और सभी बारातियों से भी रक्तदान करने का आग्रह किया जिसे पूरे परिवार के लोगों ने स्वीकार किया
वही ललितपुर उत्तर प्रदेश से आई दुल्हन उसी ने बताया कि नव जीवन में प्रवेश करने से पहले परिजनों की इच्छा अनुसार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए परिजनों ने प्रेरित किया था लिहाजा हम सभी ने उज्जैन में आकर वैवाहिक कार्यक्रम में विवाह करने से पहले रक्तदान किया
दुल्हे की पदस्थापन कुछ दिन पहले सहायक संचालक पद पर उद्योग विभाग में हुई है वन्ही दुल्हे के कई अधिकारी दोस्त ने भी रक्त किया जिसमे डिस्ट्रिक कमान्डेंट मयंक जैन , डिस्ट्रिक कमान्डेंट उज्जैन सुमत जैन , रोशन जैन डी एस पि , अभिषेक जैन आर टी ओ एस आई , वंदना जैन डिप्टी कलेक्टर , भूपेन्द्र सिंह ट्रेजरी अधिकारीयो ने भी रक्त दान किया और समाज के लिए एक प्रेरणा दी . ये शादी उन लोगो को लिये भी एक सबक है जो आज दिखावे के लिए बड़ी बड़ी शादिया करते है और लाखो रुपे बर्बाद करते है