केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उज्जैन। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकारी स्थापना दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशुतोष शुक्ल एवं मुख्य अतिथि मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद चौबे, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, जिला विधिक सहायता श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, विधि छात्रा सुश्री साहिबा व्यास के साथ मानव अधिकारी आयोग उज्जैन इकाई के सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, मीडिएटर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स, जेल अधिकारी-कर्मचारी, लगभग 90 महिला बन्दीगण एवं 150 पुरूष उपस्थित थे।
शिविर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा मानव अधिकारी एवं उत्पीड़न विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गये। तदुपरान्त श्री प्रमोद चौबे, सुश्री किरण जुनेजा मीडिएटर, श्री प्रमोद चौबे पैनल अधिवक्ता, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, मानव अधिकारी आयोग के सदस्यगण डॉ.जीडी नागर, श्री महेन्द्रसिंह गादिया, डॉ.धीरेन्द्र दवे, श्री नवीन पांचाल, जेल उप अधीक्षक श्री संतोष लाडिया, पैरालीगल वॉलेंटियर श्रीमती रश्मि शर्मा द्वारा मानव अधिकार एवं महिला उत्पीड़न विषय पर उद्बोधन दिये गये। नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। संचालन श्री हरीश जौहरी ने किया। आभार जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत ने माना।