top header advertisement
Home - उज्जैन << दूसरी ओपन इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे शहर के 28 खिलाड़ी

दूसरी ओपन इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे शहर के 28 खिलाड़ी


उज्जैन। गोवा के पणजी में 15, 16 एवं 17 दिसंबर को होने वाली दूसरी ओपन
इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता के लिए शहर से टीम रवाना हुई। इस टीम में
शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के 28 बच्चे शामिल हैं।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार टीम में आदर्श पाटीदार, गौरव झाला, नीरज
चंद्रपाल, अंकित तिरकी, सोहन प्रजापति, सुयश अवसरकर, सुजलसिंह राजपूत,
पार्थ शर्मा, जीत टॉक, उज्जवल पल्लीवाल, सौरभ धनेरिया, अमन जाट, अनस खान,
पंकज प्रजापत, नरेन्द्र प्रजापत, लव आंजना, प्रद्युम्न शर्मा, अथर्व गरे,
पुरूकक्ष लोधी, लक्ष्य पाटीदार, हर्ष सिंह, भाविका उपाध्याय, खुशी
भावसार, पूजा सरारकर, पूर्वा चौहान, धनीष्ठा तेजवानी, आस्था व्यास,
अपर्णा सिंह शामिल है। कोच कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार, अतुल पांडे
बालक टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं बालिका टीम का नेतृत्व पूर्वा झाला
करेंगी। संदीप जोशी एवं पूजा शर्मा ने खिलाड़ियों को बेस्ट ऑफ लक कहकर
विदाई दी। टीम में उज्जैन संभाग के अक्षत इंटरनेशनल, आराध्य
इंटरनेशनल,टॉपर्स एकेडमी, बोसोन, ज्ञान सागर आदि स्कूल एवं कॉलेजों के
बच्चे शामिल है।

Leave a reply