शैव महोत्सव में 12 ज्योतिर्लिंग के चित्र बनाएंगे कलाकार
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पूजा-पाठ के साथ कला संगम कार्यक्रम का उद्घाटन भी होगा . शैव महोत्सव वर्ष 2018 के पहले दिन एक जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। मंदिर में ध्वज वंदन, पूजा-पाठ व कला संगम के साथ इस का आगाज होगा। शैव महोत्सव के कार्यक्रम 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेंगे। इसमें देशभर के 25 से अधिक चित्रकार जुटेंगे। समिति ने कलाकार को आमंत्रण देना शुरू कर दिया है। कला संगम में आने वाले चित्रकार 12 ज्योतिर्लिंग के चित्र बनाएंगे। उद्घाटन के पश्चात 4 जनवरी तक महाकाल प्रवचन हाॅल में ये कला संगम का आयोजन होगा।