रोको टोको अभियान के तहत महापोर और निगमायुक्त पंहुचे शहर के अलग अलग इलाको में
महापौर मीना जोनवाल व आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे रोको टोको अभियान टीम के साथ लोहार पट्टी, तारामंडल, नानाखेड़ा, आगररोड, नीलगंगा में पहुंचे। खुले में शौच करने वाले लोगों को रोका, समझाइश भी दी। कहा यदि फिर भी आप खुले में शौच करते पाए गए तो आपके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने निगम अफसरों को निर्देशित किया कि वे नियमित इन स्थलों का निरीक्षण करें। खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।