top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ में किये गए भुगतानों की जाँच के लिए आयकर की टीम उज्जैन पंहुची

सिंहस्थ में किये गए भुगतानों की जाँच के लिए आयकर की टीम उज्जैन पंहुची


एसपी कार्यालय में मंगलवार को टीडीएस आयुक्त भोपाल यूबी मिश्रा के निर्देशन में मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर की दस सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे सिंहस्थ के दौरान बड़े भुगतान वाले दस्तावेज चेक किए। यह भी देखा कि उक्त भुगतान के दौरान टीडीएस काटा गया या नहीं। सर्वेक्षण की कार्रवाई पूरी कर टीम रवाना हो गई। 

Leave a reply