top header advertisement
Home - उज्जैन << हमारा भगवान् बेहरा है क्या ​ , हर धार्मिक बिल्डिंग में लाउड  स्पीकर लगे है भगवान दिल की आवाज सुन नहीं सकता क्या  अमजद अली खान उज्जैन पंहुचे कहा 

हमारा भगवान् बेहरा है क्या ​ , हर धार्मिक बिल्डिंग में लाउड  स्पीकर लगे है भगवान दिल की आवाज सुन नहीं सकता क्या  अमजद अली खान उज्जैन पंहुचे कहा 


 प्रख्यात सरोद  वादक उस्ताद अमजद अली खान अपने बेटे  अमान और अयान के साथ उज्जैन पंहुचे जन्हा उन्होंने मीडिया से बात की और कई गंभीर मुद्दे पर बातचीत की वन्ही शाम को गंगा घाट पर  अपने सरोद का जादू बिखेरा और देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा .  उज्जैन  मौनी बाबा के 108 वे जन्म दिवस के कार्यकम में अपनी प्रस्तुति देने आये विश्व प्रसिद्द सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने उज्जैन पंहुच कर महाकाल मंदिर के दर्शन किये और फिर मीडिया से बात चित की जन्हा उन्होंने ना सिर्फ मंदिर मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर के बारे में भी अपनी बेबाक राय रखी इसके आलावा पदाम्वती फिल्म के मुद्दे पर भी कहा की पहले फिल्म देख ले उसके बाद अपनी राय दे . शाम को गंगा घाट पर उस्ताद अमजद अली खान के सरोद की धुन सुननें के लिए बड़ी संख्या में श्रोता मोजूद थे . खान ने देर रात तक श्रोताओं के बिच अपने सरोद से समा बांधे रखा . 

Leave a reply