top header advertisement
Home - उज्जैन << अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जायेगा लालिमा दिवस

अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जायेगा लालिमा दिवस



उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने जानकारी दी कि अब से
प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को लालिमा दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन एनीमिया की गंभीरता को
देखते हुए होगा। गौरतलब है कि महिलाओं में एनीमिया एक गंभीर बीमारी है। इसके निराकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं
महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लालिमा दिवस के
अन्तर्गत एएनएम अपने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ग्राम में तथा आरवीएसके मोबाइल हेल्थ टीम के चिकित्सक
अपने भ्रमण योजना अनुसार भ्रमण ग्राम में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, शालात्यागी किशोरी बालिकाओं एवं
प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं का परीक्षण करेंगे।
गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगी महिलाओं में पोषण परामर्श, पोषण
आहार तथा एनीमिया के लक्षण एवं उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेंगे। लालिमा दिवस पर गर्भवती महिलाओं
की जांच के साथ धात्री माताओं को आयरन गोली का वितरण एवं प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं को प्रति सप्ताह एक
आयरन एवं एल्बेंडाझोल की गोली का वितरण किया जायेगा तथा गंभीर एनीमिक महिलाओं का सम्बन्धित स्वास्थ्य
संस्था स्तर पर उपचार किया जायेगा। लालिमा दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम हेतु
जनसमुदाय में एनीमिया के कारण एवं पहचान के सम्बन्ध में जागरूकता लाना तथा कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी
सुनिश्चित करना है।

Leave a reply