रामेश्वर के लिये तीर्थ यात्रा 1 जनवरी को
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी एक जनवरी को विशेष ट्रेन
द्वारा रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये उज्जैन जिले के 190 यात्री जायेंगे। इनकी वापसी 6 जनवरी को होगी।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि इस यात्रा के लिये नगरीय निकायों से 234 तथा ग्रामीण निकायों से
335 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये गये हैं। कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकायों से 84 तथा ग्रामीण
निकायों से 106 व्यक्तियों का चयन किया गया, 19 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई। सूचियों का
अवलोकन सम्बन्धित निकाय में किया जा सकता है।