16 अक्टूबर से 25 नवम्बर के बीच फसल विक्रय करने वाले किसान अपने दस्तावेज प्रस्तुत करें
उज्जैन । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा अवगत कराया गया है
कि 16 अक्टूबर से 25 नवम्बर के मध्य जिले की मंडी में फसल विक्रय करने वाले किसान को भावान्तर की
पात्रता होगी। उन्होंने बताया है कि यदि किसान द्वारा 15 नवम्बर से 25 नवम्बर 2017 के मध्य भावान्तर
योजना में अपना पंजीयन कराया गया है और यदि उसने पंजीयन के पूर्व 16 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2017
के मध्य जिले की अधिसूचित मंडी या उपमंडी में पंजीकृत फसल का विक्रय किया है, तो वह अपनी फसल
विक्रय के दस्तावेज जैसे अनुबंध-पत्र, तौल पर्ची, भुगतान पत्रक, आधार कार्ड एवं पंजीयन क्रमांक की मूल
पर्ची उस मंडी में जाकर, जहां अपनी फसल बेची है, स्वयं आगामी 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत करे। इसके
सत्यापन उपरान्त उसे भावान्तर के लाभ की पात्रता निर्धारित होगी।