भोपाल में वकील पर हमला, उज्जैन में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Ujjain @ भोपाल में वकील पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में मध्यप्रदेश बार कौसिल द्वारा प्रदेशभर में अपने कार्य से विरक्त रहकर हड़ताल की जहा न्यायलयो में सुनवाई नहीं हो सकी। लगातार अभिभाषकों पर हो रहे हमलो को लेकर मध्यप्रदेश बार कौंसिल द्वारा प्रदेश भर में आज हड़ताल की जिसके चलते प्रदेश के न्याययालो में किसी भी प्रकरण में सुनवाई नहीं हुई बार कौसिल की मांग हे की प्रदेश सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे अन्यथा प्रदेश स्तर पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा हड़ताल में उज्जैन संभाग के वकीलों ने भी शामिल होकर आवाज बुलंद की अभिभाषक राजेश ऐलानी ने बताय की सभी वकीलों ने अपने कार्य से आज विरक्त रहकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की इस दोरान आज सभी एडवोकेट न्याययालिन प्रक्रिया से विरक्त रहे गौरतलब हे की आये दिन प्रदेश भर से अभिभाषकों पर पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हे लेकिन सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।