बीएसएनएल के कर्मचारी ने तालबंदी कर किया प्रदर्शन, दो दिनों तक जारी रहेगी हड़ताल
Ujjain @ नए वेतनमान को लागू करने आैर अलग से टॉवर कंपनी बनाए जाने के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत बीएसएनएल के सभी कर्मचारी आज से दो दिन की तालाबंद हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे हे जिसके चलते शहर व तहसीलों के कैश काउंटर व उपभोक्ता सेवा केंद्र भी बंद रहें
यूनाइटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एंड एसो. जिला उज्जैन के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया 1 जनवरी 2017 से नए वेतनमान को लागू करने की मांग आैर अलग से टॉवर कंपनी बनाने के विरोध में सभी यूनियन आैर एसोसिएशन आंदोलन कर रही है। आंदोलन के तीसरे चरण में 12 व 13 दिसंबर को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तालाबंद हड़ताल की जाएगी। जिले में बीएसएनएल के 350 अधिकारी-कर्मचारी हैं। सुबह 11 बजे से अधिकारी-कर्मचारी देवासगेट स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना था की यहाँ हड़ताल से आमजन को फायदा होगा क्यंकि सरकार परदे के पीछे से जिओ सहित निजी कम्पनियों को टावर ठेके पर देकर आमजन के साथ लूट खसोट करने की तेयारी कर रहा हे जिसके विरोध में हड़ताल की जा रही हे मांगे नहीं माने जाने पर आगामी दिनों में उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।