घर में घुसकर लूट की वारदात , तीन अज्ञात बदमाशो ने चाक़ू की नोक पर घटना को दिया अंजाम
उज्जैन के नील गंगा थाना क्षेत्र में आज उस समय सनसनी मच गयी जब दिनदहाड़े शास्त्री नगर में एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ले गए | नीलगंगा थाना छेत्र के शास्त्री नगर में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर चाकू की नोक पार् लूट की वारदात को अंजाम दिया और सोने चांदी के आभूषण सहित लूट ले गए घटना उस समय हुई जब वृद्ध दंपप्ती अपने निवास के दिव्तीय तल पर थे .अखिलेश वर्मा थाना प्रभारी ने बताया की तीन बदमाश मोटरसायकल पर सवार होकर धनीराम शर्मा निवासी शास्त्री के यह पहुंचे और घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर बदमाशों ने शर्मा दंपप्ती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर रूपए सहित सोने चांदी के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए बदमाश जाते जाते शर्मा दम्पत्ति का मोबाइल भी अपने साथ ले गए और उन्हें घर में ही बंधक बना दिया वारदात से डरे सहमे दम्पत्ति ने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई -और आरोपियों की तलाश शुरू की हे
--