top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न घटकों की उद्घोषणा के संबंध में बैठक आयोजित

श्री महाकालेश्वर मंदिर में विभिन्न घटकों की उद्घोषणा के संबंध में बैठक आयोजित


उज्जैन ।  स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत श्री महाकालेष्वर मंदिर उज्जैन को पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से फेस-2 में “स्वच्छ आईकोनिक स्थल“ घोषित किया गया है तथा अंतराष्ट्रीय विक्लांगत दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन को प्रदान किया गया है। साथ ही दिनांक 5 से 7 जनवरी 2018 तक शैव महोत्सव द्वादष ज्योतिर्लिंग समागम का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है इससे संबंधित वैदिक अलंकरण व अन्य घटकों के संबंध में उद्घोषणा की जानी है। इस संबंध में श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेष्वर प्रवचनहॉल में 14 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की गई है। इस आषय की जानकारी श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक श्री प्रदीप सोनी द्वारा दी गई।

 

Leave a reply