माधव कॉलेज में हुई संभाग स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता
उज्जैन। अंतरमहाविद्यालयीन विक्रम विश्वविद्यालय जिमनास्टिक पुरूष एवं
महिला संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन माधव महाविद्यालय में हुआ।
जिसमें शासकीय स्वा. महा. नीमच, शा.सा. महा. शाजापुर, नवसंवत विधि
महाविद्याालय उज्जैन, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, अध्ययनशाला वि.वि.वि.,
शासकीय माधव महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
यहां चयनित खिलाड़ी एमडीयू रोहतक विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में सहभागिता
करेंगे। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त क्रीड़ी सीआरपीएफ नीमच राजकुमार, विशेष
अतिथि एमजी सुपेकर थे। इस अवसर पर मनोहर नागर, मनोहर शर्मा, नरेन्द्र
श्रीवास्तव, जितेन्द्र शर्मा, ओ.पी. शर्मा, दिलीप चौहान, संगीता कार्लेकर
आदि उपस्थित थे। संचालन सुरेश देसवाली ने किया एवं आभार संगीता कर्लिका
ने माना।