top header advertisement
Home - उज्जैन << आतिशबाजी कर मनाया जश्न

आतिशबाजी कर मनाया जश्न



उज्जैन। राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
निर्वाचित होने पर महाराजवाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के
द्वारा गुदरी चौराहे पर जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर राजहुजूरसिंह गौड़, सज्जनसिंह पटेल, साबिर गौरी, म.प्र.
कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, पं. राजेश त्रिवेदी, जफर सिद्दीकी, ब्लॉक
अध्यक्ष श्रवण शर्मा, पुरषोत्तम कहार, अनिल देवधरे, अजयशंकर जोशी, माजिद
लाला, सुरेश गेहलोत, बंटी चौरसिया, शैलू गुरू, इकबाल हाजी, संजय गुरू,
कैलाश कसेरा, आयुष शुक्ला, इमरान शाह, रज्जाक भाई, विष्णु खत्री, हाशिम
कुरैशी, कपूर, आसिफ खान, रिजवान खान, दीपक, राज उदयवाल, गोकुल शर्मा, रउफ
खान, दीपेन्द्र स्वार, गुल्लू खत्री, ब्रजेश पाठक, मगन आडवाणी, जुबेर
खान, अतुल चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a reply