top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 दिसम्बर तक

प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 दिसम्बर तक



उज्जैन । राज्य शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार के खान मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 दिसम्बर, 2017 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। शासन ने इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। साथ ही भारत शासन की मंशानुरूप निर्धारित बिन्दुओं पर जिले के खनन क्षेत्र में स्वच्छता के संबंध में कार्यवाही करने को कहा गया है। पखवाड़े के अंत में भारत सरकार द्वारा 3 बिन्दुओं के संबंध में जानकारी संकलित कर खान मंत्रालय को भेजने के निर्देश भी दिये गए हैं।
खनन क्षेत्र में स्वच्छता के संबंध में 7 'एक्शन पाइंट' निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। इनमें स्वच्छ खदानें, खनन क्षेत्र से लगे ग्रामीण-नगरीय क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त बनाना, जीरो वेस्ट माइन के लिये पॉयलेट योजनाएँ आरंभ करना, बैनर-पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के संदेश का प्रचार-प्रसार, स्वच्छता के आधार पर खदानों का क्रम निर्धारण, खनन श्रमिकों को स्वच्छता किट उपलब्ध कराना तथा वृक्षारोपण और श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा गया है।
जिला कलेक्टरों को भारत सरकार, खान मंत्रालय के निर्देशों के पालन में खनन क्षेत्र में स्वच्छता एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित किये जाने के लिए निर्धारित बिन्दुओं पर पखवाड़े की अवधि में कार्य करने के लिए पट्टेदारों को प्रेरित करने को कहा गया है। भारत सरकार द्वारा इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। साथ ही इस संबंध में जिला-स्तर पर इस स्वच्छ पखवाड़े के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही से प्रतिदिन संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म को अवगत कराने के निर्देश भी दिये गए हैं।

 

Leave a reply