top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने आधार कार्ड केन्द्र संचालक की सेवाएं समाप्त की

कलेक्टर ने आधार कार्ड केन्द्र संचालक की सेवाएं समाप्त की



    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आधार कार्ड केन्द्र संचालक सुरेश पाटीदार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। गौरतलब है कि नगर निगम के सामने आगर रोड स्थित आधार कार्ड केन्द्र के संचालक के विरूद्ध शिकायती आवेदन-पत्र की जांच की गई थी। संचालक द्वारा आधार कार्डधारियों से ठीक व्यवहार नहीं किया जाता था और कार्ड बनाने के लिये संचालक द्वारा रूपये भी वसूल किये जा रहे थे। इस सम्बन्ध में संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो कि असंतोषजनक पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की गई।

 

Leave a reply