विश्व में फैलाई जाएगी इस्कॉन महिमा, बनाई हरे कृष्णा फिल्म
Ujjain @ उज्जैन के भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर के चेयरमैन स्वामी भक्तिचारू महाराज के गुरु भाई अमेरिका के युदवर प्रभु ने इस्कॉन की महिमा को पूरे विश्व में फैलाने के लिए हरे कृष्णा नामक फिल्म बनाई है।
एक घंटे 50 मिनट की यह फिल्म उज्जैन में 15, 16 व 17 दिसंबर को दिखाई जाएगी। उज्जैन इस्कॉन के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया यह फिल्म अमेरिका के जॉन ग्रेसर के निर्देशन में पहले अंग्रेजी में तैयार हुई। बाद में इसे भारत में रोहित शेट्टी ने हिंदी में बनाई। हिंदी में बनी हरे कृष्णा का मुम्बई में स्वामी भक्तिचारु महाराज, गौरांग प्रभु सहित कई प्रमुखजनों की मौजूदगी में प्रीमियर हुआ। 15 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में बताया है कि एक भारतीय सन्यासी ने किस तरह अकेले ही इतना बड़ा हरे कृष्ण आंदोलन खड़ा कर समूचे विश्व में भगवान श्रीकृष्ण के अनेकों मंदिर बनवाकर दर्शन कराए और लाखों लोगों को कृष्ण की भक्ति से जोड़ दिया।
अंग्रेजों को हिप्पी से हैप्पी बना दिया। उज्जैन चूंकि भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में विश्वविख्यात है। इसलिए इस्कॉन ने फिल्म के प्रीमियर के बाद पहले इसे उज्जैन में दिखाने का निर्णय लिया है। उज्जैन इस्कॉन के पीआरओ एवं अन्य संतों की मौजूदगी में मप्र के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने फिल्म हरे कृष्णा के पोस्टर का उज्जैन में विमोचन किया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत भी मौजूद थे।
मंत्री जैन ने विमोचन कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से हरे कृष्णा फ़िल्म देखने का अनुरोध किया। उज्जैन में यह फिल्म 15 से 17 दिसंबर तक शाम 6 बजे से नानाखेड़ा ट्रेजर बाजार स्थित पीवीआर में सशुल्क दिखाई जाएगी। इस्कॉन का दावा है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोग कभी भी डिप्रेशन में नहीं आएंगे। और उन्हें एक अलग ही प्रकार की भक्ति व आनंद का अहसास होगा। उज्जैन के बाद यह फिल्म देश और दुनियाभर में भक्तों को दिखाई जाएगी।