उस्ताद अमजद अली खान का सरोद वादन आज .
उज्जैन में पहले भी अपने सरोद से श्रोताओ का मन मोह लेने वाले उस्ताद अमजद अली खान आज उज्जैन पंहुचेंगे दरअसल देश के जाने-माने सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का गंगाघाट पर मंगलवार की शाम को सरोद वादन होगा। उनके साथ बेटे अमान अली बंगश आैर अयान अली बंगश भी प्रस्तुति देंगे। मंगलनाथ मंदिर रोड के समीप स्थित गंगाघाट पर आयोजित समारोह में शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।