कोर्ट में वकीलों की हड़ताल से आज काम बंद
उज्जैन वकीलों पर हो रहे हमले के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के संबंध में समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल भोपाल जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अशोक विश्वकर्मा पर 7 दिसंबर को भोपाल में गुंडों ने हमला किया। इस कारण वकीलों में इससे आक्रोश है। प्रदेश अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर मंगलवार को उज्जैन में वकील प्रतिवाद दिवस मनाते हुए हड़ताल पर रहंगे .इसके चलते उज्जैन जिला कोर्ट में काम नहीं होगा। सभी वकील सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शित कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व मुख्य न्यायाधीपति के नाम कलेक्टर, कमिश्नर व जिला सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे।