top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में वीआईपी गेट से अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे है यजमानो को रोका .

महाकाल मंदिर में वीआईपी गेट से अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे है यजमानो को रोका .


महाकाल मंदिर प्रशासक प्रदीप सोनी  ने वीआईपी गेट सहित मंदिर के स्थानों पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत करते हुए दिशा निर्देश जारी किये थे की कोई भी वीआईपी के नाम पर अनाधिकृत प्रवेश नहीं करे . लेकिन कल जब महाकाल मंदिर में वीआईपी बताकर पंडे-पुजारियों के यजमान दर्शन के लिए पुलिस चौकी गेट से प्रवेश कर रहे थे तभी  श्रद्धालुओं को प्रशासक प्रदीप सोनी ने सोमवार दोपहर गेट पर रोक लिया और पूछताछ कर  उनसे रसीद भी कटवाई। पुलिस चौकी स्थित सतीमाता मंदिर के बाहर प्रशासक सोनी सुबह 11 बजे पहुंचे थे। कई लोग वीआईपी के नाम यहां से 250 रुपए की बिना रसीद लिए प्रवेश कर जाते हैं। इसे लेकर प्रशासक सोनी ने सख्ती दिखाई है। 

Leave a reply