बी एस एन एल की उपभोक्ता सेवा दो दिन के लिए बंद , हड़ताल पर कर्मचारी .
आज बिल भरने और सभी उपभोक्ता सेवाओ पर असर पड़ सकता है . दरअसल बीएसएनएल के सभी 350 से अधिक कर्मचारी दो दिन की तालाबंद हड़ताल कर प्रदर्शन करेंगे। शहर व तहसीलों के कैश काउंटर व उपभोक्ता सेवा केंद्र भी बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एंड एसो. जिला उज्जैन 1 जनवरी 2017 से नए वेतनमान को लागू करने की मांग आैर अलग से टॉवर कंपनी बनाने के विरोध में सभी यूनियन आैर एसोसिएशन आंदोलन कर रही है। आंदोलन के तीसरे चरण में 12 व 13 दिसंबर को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तालाबंद हड़ताल की जाएगी। सुबह 11 बजे से अधिकारी-कर्मचारी देवासगेट स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे।