पर्यावरण की रक्षा का संदेश देने 1150 किलोमीटर की सायकल यात्रा उज्जैन पहुंची
उज्जैन। पर्यावरण की रक्षा और बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश देने
बडनेरा महाराष्ट्र के तीन युवक साईकिल से संदेश देते हुए सोमवार को
उज्जैन पहुंचे। 1150 किलोमीटर की यात्रा लगभग 10 दिन में पूर्ण होगी तथा
17 दिसंबर को बाबा रामदेव की समाधी स्थल पर पहंुचेगी।
डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि बडनेरा से तीन युवक अजय जोशी बबलू महाराज, डॉ.
प्रवीण जाजु, प्रकाश लड्ढा सायकल पर रवाना होकर उज्जैन पहुंचे। यह सायकल
यात्रा बडनेरा से प्रारंभ होकर बाबा रामदेव की समाधी स्थल रणिचाधाम
राजस्थान जाएगी। उज्जैन पहुंची यात्रा का सरोज अग्रवाल, गोपाल भावसार,
अनिता गोयल आदि ने किया। साईकल से यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की
रक्षा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देना है। पहली बार इतनी लंबी
यात्रा साईकल से करने वाले युवाओं ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 125
किलोमीटर की यात्रा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक करने के बाद विश्राम करते
हैं। 30 से अधिक शहरों से गुजरने वाली इस यात्रा को करने वाले युवक
खाना-नाश्ता स्वयं ही बनाते हैं।