फसल बीमे की राशि 20 रुपे और 80 रुपे मिलने से नाराज किसान
तराना विधान सभा क्षेत्र के करीब तीन से चार गानों के किसानो को फसल बिमा राशि नहीं मिल पाने के कारण आज किसान और क्षेत्रीय विधायक ने कोठी रोड तक पेडल मार्च कर कलेक्टर से मिलने पंहुचे और बीमे की राशि जल्द से जल्द किसानो के खाते में डालने की बात कही , अचरज की बात तो ये की कई किअसनो ने आरोप लगाया की बीमे की प्रीमियम पूरी भरने के बाद भी किसी को 20 रुपे तो किसी को 80 रुपे फसल बिमा योजना में मिला है . एक दिसंबर को दुर्गा प्लाजा स्थित ICICI लोंबार्ड के ऑफिस में तराना भारतीय किसान संघ के 100 से अधिक किसानों ने कब्जा किया था । बीमे की राशि नही मिलने से नाराज किसानों ने icici लोम्बार्ड के अधिकारियों को भी बाहर निकाल दिया था । आज वही किसान विधायक अनिल फिरोजिया के साथ मिलकर कलेक्टर ऑफिस पंहुचे दरअसल उज्जैन जिले की तराना तहसील के किसानों ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना मे मुआवजा नही मिला है . किसानों का आरोप है कि वर्ष 2016 में अतिवर्ष्टि से प्रभावती हुई सोयाबीन के लिए एक हजार से ज्यादा किसानों ने बीमा करवाया था लेकिन आज तक बीमा राशि नही मिली जिनको मिली है है उन्हें 20 रुपे या 80 रुपे की राशि मिली है . एसे में किसानो के हक़ के लिए आज विधायक ने कलेक्टर से मुलाक़ात की . हालाकि कलेक्टर ने किसानो को बता दिया है की जल्द ही आपके प्रकरण का निपटारा भोपाल से होगा और जिन बेंको के करण ये स्थिति हुई है उन पर भी कार्यवाही की जायेगी